वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंडियन बैंक ने लायी विशेष योजना
दुद्धी,सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। मंगलवार को इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने रैली निकाल नववर्ष उत्सव योजना इंड शक्ति 555 के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली में अमवार व दुद्धी ब्रांच के शाखा प्रबंधक समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।
रैली में चल रहे लोग जगह जगह रुक कर लोगों को इस लाभकारी योजना की विस्तृत जानकारी देते रहे और आकर्षक स्किम का लाभ उठाने की अपील की। इस संबंध में शाखा प्रबंधक दुद्धी राकेश सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने वरिष्ठ नागरिकों समेत आमजन के लिए नये वर्ष पर आकर्षक फिक्स्ड योजना इंड शक्ति 555 लाया है। जिसके तहत आमजन को 5 हजार से ऊपर के मियादी जमा पर 7 फीसदी का आकर्षक व्याज लाभ दिया जा रहा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 फीसदी का व्याज लाभ दिया जायेगा। बैंक की ये योजना 555 दिनों की फिक्स्ड जमा पर लागू है। शेष योजना में भिन्न भिन्न शर्तें व व्याज निर्धारित हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी बैंकों से सबसे अधिक व्याज लाभ देने वाली यह योजना है। उन्होंने लोगों से इस योजना में मियादी जमा कर अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है। इस रैली में अमवार शाखा प्रबंधक अनिमेष कुमार,विजय कुमार जायसवाल, रोहित राज,अश्विनी सिंह, सन्नी यादव,रामकेवल, पवन कुमार समेत काफी लोग शामिल रहे।