50 फ़ीट खाई में गिरी कार, सभी सवार को सुरक्षित निकाला इंस्पेक्टर श्रीकांत राय व सहयोगी पुलिसकर्मियों ने
पुलिसकर्मियों के कार्य की हादसे में शामिल परिवार सहित आमजन ने की सर्वत्र सराहना
दुद्धी, सोनभद्र। देहरादून (उत्तराखंड) से रांची(झारखंड) निजी (बोलेरो निओं) कार से जा रहे एक ऋषि परिवार मंगलवार की भोर करीब तीन बजे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में हादसे के शिकार होकर करीब पचास फिट गहरी खाई में गिर गये| चार पलटी खाकर खाई में गिरी कार में फंसे लोगो की गुहार सुन 15 मिनट के अंदर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल श्रीकांत राय ने क्षतिग्रस्त कार में फंसी चार महिलाओं समेत सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल कोतवाली में बैठाया| हल्की फुल्की चोट को नजरअंदाज करते हुए पीड़ितों ने गन्तव्य तक जाने की मनुहार की,तो भोर में ही पुलिस ने दुसरे वाहन की व्यवस्था कर सभी रांची के लिए रवाना किया|
इस बाबत देहरादून निवासी सुभाषचन्द्र ऋषि ने बताया कि वे एक पारिवारिक कार्यक्रम के तहत रविवार को देहरादून से दिल्ली के लिए निकला| सोमवार को वे दिल्ली से रांची के लिए यात्रा का शुरुआत कर मंगलवार की भोर करीब तीन बजे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी से गुजर रहा था| इस बीच घाटी उतरते वक्त तीसरे मोड़ पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर घाटी में लुढकते हुए करीब पचास फिट गहरी खाई में गिर गई| गनीमत रही है कि वाहन में बैठी उनकी पत्नी,बेटी समेत अन्य तीन रिश्तेदारों में से किसी को खरोच तक नही आई| हादसे से घबड़ाई महिलाओं की चीख पुकार पूरी घाटी में गूंजने लगी| इस बीच रात्रि गश्त में निकले कोतवाल श्रीकांत राय इसकी भनक लगते ही कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ घाटी में उतर कर सभी को बाहर निकाला,उन्हें कोतवाली ले जाकर सुरक्षित होने का एहसास कराया| इसके बाद महिलाओं की घबडाहट को देखते हुए उनकी इच्छा के मुताबिक़ भोर में ही नगर से एक निजी वाहन की व्यवस्था कर सभी को रांची के लिए रवाना किया| जाते जाते ऋषि परिवार के सभी सदस्यों ने दुद्धी कोतवाल के साथ यूपी पुलिस के त्वरित मदद पहुंचाने के लिए आभार जताया|