अनपरा का चार्ज लेते ही नागेश सिंह के बोल आगामी चुनाव को निष्पक्ष कराना और कानून व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता
अनपरा/सोनभद्र आज नागेश सिंह ने अनपरा थाना का कार्यभार संभाला। आपको बताते चले कि ग्राम महुआ थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ निवासी नागेश सिंह कई जिलों में अपनी सेवा दे चुके है। नागेश सिंह सोनभद्र से पहले वाराणसी, इलाहाबाद,कौशांबी के कइ थानो पे तैनात थे। बिजनौर जिले मे इन्होने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे आतंकवादी को अकेले मोर्चा लेते हुए पकड़ा, जिसका नाम सुरेंद्र सिंह ग्रेटर था। इस आतंकी ने अमरोहा में एक दरोगा, दो सिपाही होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दिया था।
नागेश सिंह ने जौनपुर में पोस्टिंग के दौरान ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड का खुलासा करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाया था। 2015 मे नागेश सिंह इलाहाबाद मे एसओजी और सर्विलांस प्रभारी के रूप में तैनात रहे। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद गैंग के 10 अपराधियों को सरेंडर कराया। उसके बाद थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए इन्होंने बैंक का लाकर काटकर करीब 8 करोड़ की डकैती का खुलासा किया।
अनपरा आते ही नागेश सिंह ने बातचीत मे कहा के अनपरा की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। किसी प्रकार की समस्या के बारे मे बता सकती है। उनके समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि आगामी चुनाव को निष्पक्ष कराना और कानून व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी।