अमित सिंह,देवेंद्र प्रताप,म्योरपुर पुलिस ने रेणुकूट,अनपरा, शक्तिनगर मे हेरोइन बेचने वाले 5 तस्कर को 1.4 करोड़ के हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
सोनभद्र (विकास अग्रहरी) अमित सिंह,देवेंद्र प्रताप,म्योरपुर पुलिस ने रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर मे हेरोइन बेचने वाले 5 तस्कर को 1.4 करोड़ के हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार। “सर्विलांस प्रभारी अमित सिंह और एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर से नशे के सौदागर पे जोरदार हमला बोला है। अमित सिंह और देवेंद्र प्रताप सिंह की जोड़ी लगातार कहर बरपा रही है। AD (अमित देवेंद्र) की जोड़ी की यार्कर पे नशे के शराब सहित हेरोइन के सौदागर लगातार क्लीन बोल्ड हो रहे है”।
उसी का एक मुजाहरा देखने को मिला है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 तस्कर को 1400 ग्राम हेरोइन (कीमत रुपया एक करोड़ 40 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना म्योरपुर पुलिस, एसओजी टीम एवं स्वाट टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 तस्कर को 1400 ग्राम हेरोइन (कीमत एक करोड़, 40 लाख) के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 150/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
म्योरपुर पुलिस व एसओजी एवं स्वाट टीम रनटोला तिराहा कटौली मोड़ के तिराहे पर से स्विफ्ट डिजायर कार,स्कूटी,पैशन प्रो के साथ पांच महिला पुरुष के कब्जे से 1.4 किलो मादक पदार्थ हेरोइन सहित 10700
बरामद किया गया। पूछताछ करने पर तस्कर द्वारा बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ हेरोइन बाराबंकी से लेकर उसका संगठित रुप से व्यापार करते है जिसे हम बभनी, म्योरपुर,रेणुकूट,अनपरा, शक्तिनगर मे बेचते है इससे जो भी मुनाफा होता है उसे हम आपस में बाट लेते है।गिरफ्तार तस्कर का विवरण
1 विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी चकरा, थाना सीवान, जनपद सीवान (बिहार)
2 जितेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम कुण्डाडीह टोला चन्द्रभाननगर म्योरपुर
3 सुरेन्द्र यादव उर्फ सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम अंजानी म्योरपुर
4 मीरा देवी उर्फ गुडिया पत्नी जितेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम कुण्डाडीह टोला चन्द्रभाननगर म्योरपुर हाल-पता पूर्वी परासी अनपरा
5 मनीषा सिंह पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी बूढादेयी अहरौरागिरफ्तार करने वाली टीम
1 निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र।
2 निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
3 प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
4 उ0नि0 तेरसू सिंह यादव, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
5 हे0का0जगदीश मौर्या, हे०का० अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे०का० शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का० रितेश
पटेल, का0 अजीत यादव, स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
6 हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे०का० प्रकाश सिंह, का० अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र।
7 आरक्षी राजेश पासवान, आरक्षी आदित्य पाण्डेय, आरक्षी चालक सुधाकर सिंह महिला आरक्षी अलोप रानी, महिला आरक्षी ज्योति
देवी थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 20000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।