खनन इंस्पेक्टर को निलंबित करने समेत कई मांगो को लेकर चुर्क तिराहे पर धरना प्रदर्शन कल-अनिल यादव (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष)
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) खनन इंस्पेक्टर ईश्वर चन्द्र को निलंबित करने की मांगो को लेकर रविवार के दिन चुर्क तिराहे के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने धरना-प्रदर्शन होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति मे पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया की सोनभद्र में खनन विभाग में कार्यरत खान
निरीक्षक ईश्वर चन्द्र द्वारा ओवरलोड वाहन का पिछा करने के दौरान लोढ़ी मे एक आरती देवी नामक एक बोलेरो वाहन से धक्का मार कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी उक्त प्रकरण में खनन इंस्पेक्टर को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सह पर मुकदमा नही लिखा गया जिसको लेकर धरना प्रदर्शन के बाद पाँच दिन बाद पुलिस प्रशासन दबाव मे आकर मुकदमा दर्ज किया गया बावजूद खनन इंस्पेक्टर को अब तक निलंबित नही किया गया। जिले के खान अधिकारी जान बूझकर इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और न ही निलंबित कर रहे हैं।जिसको लेकर आम जनमानस में काफी आक्रोश है।उक्त प्रकरण में सिर्फ लीपा पोती की जा रही है साथ सोनभद्र के खनिज चेकपोस्टों पर स्थानीय युवावो को रोजगार देने, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आए दिन ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर अवैध वसूली किया जाता है इसलिए तत्काल एक्स आर्मी के जवानो को हटाने की मागे रखी है। जिसको लेकर रविवार क चुर्क तिराहे पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।