नेत्र यज्ञ” शिविर में 23 मरीजों के आंखों का हुआ सफल आपरेशन
सवास्थ्य सेवा के लिए समर्पित है बनवासी सेवा आश्रम का आरोग्य केन्द्र
146 मरीजों के जांच से 60 मोतियाबिंद के नये मरीज मिले
म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
बनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केंद्र, गोविन्दपुर, में आंखों से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए “नेत्र यज्ञ शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें पहले से चिन्हित 23 मोतियाबिंद के मरीजों का आपरेशन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आंख के मरीज शामिल हुए। कुल 146 मरीजों के आंखों का जांच कराया गया। 60 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये उनका अगले बैचों में आपरेशन कर इलाज किया जाएगा। इस पुनित कार्य में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पारूल प्रयागराज तथा गुजरात प्रांत के कच्छ क्षेत्र के गांधी कहे जाने वाले अण्णा जी का विशेष सहयोग रहा है। बनवासी सेवा आश्रम का स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम् भूमिका निभा रहा है। डा. विभा बहन, महिला रोग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में सभी तरह के इलाज व सही सलाह लोगों को मिल रहा है।
आश्रम आरोग्य केंद्र में हड्डी, दांत, नसों, आंख व महिलाओं से जुड़ी बीमारियों का सफल ईलाज किया जा रहा है। इस नेत्र महायज्ञ में गंगा राम भाई, राहुल कुमार, राजकुमार रजावत, राधेकृष्ण भाई, धनराज, सुदर्शन, बिन्दु, सुचिता, अनिता, दुर्गा, बालदत्त दूबे आदि शामिल रहे।