नक्सली गतिविधियों की टोह में काम्बिंग करने जंगलों में घुसी पुलिस
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जंगलों में घुस कर काम्बिंग की और नक्सली गतिविधियों की टोह ली। सामाजिक समरसता के लिए सीओ ने मयफोर्स थाना क्षेत्र के लीलादेवा और पिंडारी के घने जंगलो में सघन कांबिग कर जंगलों में पशुओ को चरा रहे चरवाहों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।जंगलो में जवानों के बूटों की आवाज से जहाँ असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए वही ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया। इस दौरान सीओ ने ग्रामीणों से उनके हालचाल पूछा
उनकी समस्याओं को जाना और पुलिस द्वारा ग्रामीणों को थाने का सरकारी नम्बर बांट कर कहा असमाजिक तत्वों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके कहा कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसी दौरान सीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जनकल्याण कारी योजनाओ से उन्हें अवगत कराया ग्रामीणों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समय समय पर लाभ ले अगर कहीं कोई कठनाई हो तो बेधड़क पुलिस को बताए।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण और हमराह पुलिस कर्मी मौजूद रहे।