सोनभद्र
जीएसटी टीम आने की सूचना से बाजार में सन्नाटा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा सहित म्योरपुर, आश्रममोड़, देवरी,किरबिल और लीलासी बाजार में जीएसटी की टीम के आने की सूचना मिलते ही बड़ी दुकानों पर ताला लटक गया। गुरुवार को सुबह से शाम तक आधा म्योरपुर बाजार बंद रहा। म्योरपुर के बड़े कारोबारी अधिकारियों की सूचना एक-दूसरे से जुटाते रहे। कस्बे दुकानों के बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा। शाम को कुछ दुकानों को स्वामियों ने अपनी दुकानें खोलीं। पिछले तीन दिनों से जीएसटी अधिकारियों के छापेमारी के भय से व्यापारी सांसत में हैं। जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।