मुख्य अभियंता ने कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध के राकफिल निर्माण का लिया जायजा
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस. अंसारी)। कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध के बायीं राकफिल निर्माण का मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने गुरुवार को स्थलीय जायजा लिया। नदी के बीचो बीच डैम बाँधने की प्रक्रिया के आड़े आ रही समस्याओं से रूबरू होते हुए उसके निदान के लिए मातहत अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया| इसके साथ उन्होंने कार्यदायी संस्था के साथ मातहतो को निर्देशित किया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी|
अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमांत अग्रवाल के साथ दोपहर बाद फिल्ड हास्टल पहुंचे मुख्य अभियंता विभिन्न खंडो के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ बैठक कर परियोजना प्रगति के बारे में सिलसिलेवार समीक्षा की| जल सेतु व सुरंग के साथ ही वन,केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग एवं रेलवे में पड़ी पत्रावलियों के बाबत पूछताछ की| संबंधित अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि अब इसमें किसी तरह की कोताही कदापि न करे| लगभग सभी विभागों का सकारात्मक सहयोग परियोजना को मिल रहा है| महज रेलवे में लटके मामले में पैरवी कर उसे भी लक्ष्य तक पहुंचाए| वन विभाग को भूमि हस्तांतरण में भी किसी तरह की कोई चूक न होने पाए| इसके पश्चात उनका कारवा जून 2023 के पहले बनने वाली बायीं राकफिल स्थल पर पहुंची| वहां चल रहे निर्माण कार्यों का घंटो जायजा लेने के साथ छोटी छोटी बारीकीयों के बारे में सहायक एवं अवर अभियन्ताओं से पूछताछ करते रहे| इसके साथ बीते माह तय किये गए शड्यूल के तहत निर्माण कार्य की गति व गुणवत्ता का पड़ताल किया| अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,वीर बहादुर,राम आशीष,सत्य प्रकाश चौधरी,आशीष मिश्रा,संजय गुप्ता,टीएन झा,रवि श्रीवास्तव,राजकुमार शर्मा समेत तमाम अभियंता गण मौजूद रहे|