सर्वश्रेष्ठ कायकल्पित विद्यालयों के अध्यापक व प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
दुद्धी, सोनभद्र। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत चयनित विद्यालयों एवं ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के तहत सर्वश्रेष्ठ कायकल्पित विद्यालयों, अध्यापकों एवं प्रधानों में दुद्धी ब्लॉक के धनौरा ग्राम पंचायत के प्रधान सुभाष तथा कम्पोजिट विद्यालय धनौरा के प्रधानाध्यापक माधुरी पाण्डेय को एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान एवं प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की गई।
बता दें कि वर्ष 2021 -22 की स्वच्छता एवं ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जांच की गई थी।बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 9 सितम्बर 2022 को 5 सदस्यीय समिति ने 5 ग्राम पंचायतों तथा 5 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का चयन किया गया था जिसके तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार,जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया गया।