सोनभद्र

घटिया कार्य की वजह से छत गिरने की स्थिति,बच्चे कमरे के बाहर पढ़ने को मजबूर

जनसेविका सावित्री देवी ने डीएम, सीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, बीडीओ को भेजा शिक़ायत पत्र

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश में एक तरफ विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है जिससे प्रदेश के बच्चों को सुरक्षित बेहतर शिक्षा मिल सके लेकिन आपको बता दे की जनपद सोनभद्र विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवा प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा प्रमुख समस्या की जानकारी जनसेविका सावित्री देवी को दिया गया था।

जनसेविका ने मौके पर विद्यालय में पहुंच जानकारी लिया जहा तमाम समस्या देखने को मिला बच्चों द्वारा बताया गया की हम लोग कमरे के बाहर पढ़ते हैं। देखने में प्रथम दृष्टया समझ में आया की विद्यालय के निर्माण के समय घटिया कार्य व घटिया मैटेरियल का प्रयोग किया गया है जिससे की कमरे की छत कभी भी गिर सकती है,कमरे का फर्स भी टूटा फूटा है,बाउंड्री भी टूटी है। शौचालय गड़बड़ है, साफ सफाई नदारत है।

बीते दिनों जनपद सोनभद्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री गिरने से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है लेकिन संबंधित विभाग अभी तक कुंभकर्णी निद्रा में सोया है।इस पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने पूरी जानकारी विस्तृत रूप से शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चोपन को भेजी और मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच कर कार्यवाही व समस्या का निदान किया जाये साथ ही ठंड के मद्देनजर प्रमुखता में लेते हुए विद्यालय का जल्द कायाकल्प करवाया जाये जिससे की नन्हे नौनिहालों को सुरक्षा के साथ बेहतर शिक्षा मिल सके जिला प्रशासन सभी ग्राम पंचायतों में गड़बड़ विद्यालयों की सूची स्थानीय विकास खण्ड स्तर से तैयार करवाए जिससे की उस समस्या को निदान कराया जाए।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App