घटिया कार्य की वजह से छत गिरने की स्थिति,बच्चे कमरे के बाहर पढ़ने को मजबूर
जनसेविका सावित्री देवी ने डीएम, सीडीओ, बीएसए, डीपीआरओ, बीडीओ को भेजा शिक़ायत पत्र
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश में एक तरफ विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है जिससे प्रदेश के बच्चों को सुरक्षित बेहतर शिक्षा मिल सके लेकिन आपको बता दे की जनपद सोनभद्र विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पटवध के बसकटवा प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा प्रमुख समस्या की जानकारी जनसेविका सावित्री देवी को दिया गया था।
जनसेविका ने मौके पर विद्यालय में पहुंच जानकारी लिया जहा तमाम समस्या देखने को मिला बच्चों द्वारा बताया गया की हम लोग कमरे के बाहर पढ़ते हैं। देखने में प्रथम दृष्टया समझ में आया की विद्यालय के निर्माण के समय घटिया कार्य व घटिया मैटेरियल का प्रयोग किया गया है जिससे की कमरे की छत कभी भी गिर सकती है,कमरे का फर्स भी टूटा फूटा है,बाउंड्री भी टूटी है। शौचालय गड़बड़ है, साफ सफाई नदारत है।
बीते दिनों जनपद सोनभद्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री गिरने से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है लेकिन संबंधित विभाग अभी तक कुंभकर्णी निद्रा में सोया है।इस पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने पूरी जानकारी विस्तृत रूप से शिकायत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चोपन को भेजी और मामले में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच कर कार्यवाही व समस्या का निदान किया जाये साथ ही ठंड के मद्देनजर प्रमुखता में लेते हुए विद्यालय का जल्द कायाकल्प करवाया जाये जिससे की नन्हे नौनिहालों को सुरक्षा के साथ बेहतर शिक्षा मिल सके जिला प्रशासन सभी ग्राम पंचायतों में गड़बड़ विद्यालयों की सूची स्थानीय विकास खण्ड स्तर से तैयार करवाए जिससे की उस समस्या को निदान कराया जाए।