अटेवा ने मनाया शहीद दिवस, स्वo रामआशीष सिंह को किया याद
दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा ने पूरे देश में आज अमर शहीद स्वo राम आशीष सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसी क्रम में ब्लॉक दुद्धी की इकाई ने शिवाजी तालाब पर अनेकों शिक्षकों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि स्वo राम आशीष जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी अब देश के कई राज्यों ने पुरानी पेंशन लागू कर दिया है। अरुण सिंह ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के सम्मानजनक जीवन यापन के लिए नितांत आवश्यक है।अविनाश गुप्ता ने कहा कि अटेवा के संघर्षों के प्रतिफल से जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा सुनने को मिलेगी।आप सभी एकजुट होकर अटेवा के कारवां को आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर राजेश कुमार, राजेश झा, अजीत,यशवंत सिंह, बिहारी लाल, उज्ज्वल मौर्य,अनिल यादव, अनिल कुमार, मंजरी अग्रवाल, अनुज पाण्डेय, प्रमोद कुमार, शिव प्रताप, एलबी पटेल, धर्मेंद्र सिंह आदि अनेकों शिक्षक उपस्थित थे।