राजकीय डिग्री कॉलेज संचालन को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। क्षेत्र के बभनी विकासखंड के पोखरा ग्राम पंचायत में 8 वर्ष पूर्व निर्मित राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज के संचालन के संबंध में क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर पत्र सौंपा है। उच्च शिक्षा मंत्री को दिए पत्र में क्षेत्रीय विधायक ने लिखा है कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य है, इस पिछड़े क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए काफी दूर कालेज स्थित है इसलिए उन्हें इंटरमीडिएट की पढ़ाई के पश्चात 65 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी जाना पड़ता है। दूरी अत्यंत ज्यादा और अतिरिक्त व्यय होने की वजह से तमाम नौजवान इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण करने के बाद घर बैठ जाते हैं, यहां की बालिकाओं के लिए तो उच्च शिक्षा प्राप्त करना और भी टेढ़ी खीर हो जा रहा है और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद वह भी घर बैठ जा रही है। क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए बभनी ब्लाक के पोखरा गांव में नौ करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से 8 वर्ष पूर्व ही 10 कक्षाओं के साथ-साथ कंप्यूटर कक्ष, चार हाल,4 प्रयोगशाला और कार्यालय कक्ष का निर्माण हुआ है, जिसमें वायरिंग, शौचालय के कुछ काम अधूरे हैं। इस महाविद्यालय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी खुशी थी कि अब उनके बच्चे यहीं पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे परंतु 8 वर्ष बाद भी अब तक इसका संचालन ना होने से लोग मायूस है और खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का संचालन जल्द किया जाना अति आवश्यक है इसलिए जल्द से जल्द इसका संचालन शुरू किया जाए।