सोनभद्र
नसबंदी शिविर में 12 महिलाओं का डॉ शाह आलम ने किया सफल बंध्याकरण
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार को आयोजित नसबंदी शिविर में इस सप्ताह 12 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया।
केंद्र अधीक्षक व सर्जन डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि 13 नसबंदी की इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिसमें जांच के उपरांत एक महिला का ब्लड प्रेशर कम होने से अयोग्य करार दे दिया गया। शेष बची 12 महिलाओं का सीएचसी प्रभारी व सर्जन डॉ साह आलम अंसारी द्वारा सफल बंध्याकरण किया गया।