म्योरपुर कस्बे का मूल्यांकन कर शासन को जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट- तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- हवाईपट्टी विस्तारीकरण के जद में आने वाले म्योरपुर कस्बे के मूल्यांकन की रिपोर्ट शनिवार को तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा की देख रेख में लोक निर्माण विभाग व राजस्वकर्मीयो ने सँयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार कर उसे अंतिम रूप देने में जुट गए।
तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी को हवाईपट्टी के पूरब दिशा की ओर 500 मीटर एरिया का मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर भेजा जा रहा है कहा कि कितने मकान विस्तारीकरण के जद में आ रहे हैं उन मकानों का बारीकी से सर्वे लोक निर्माण विभाग के जेई द्वारा किया जा रहा है व स्टेट की जमीन पर कितने घर आबाद है उसका भी सर्वे राजस्व कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है कहा कि अंतिम फैसला शासन को ही लेना है पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर श्री वर्मा ने बताया कि जमीनों की मूल्यांकन की रिपोर्ट शासन को भेजा जा रहा है जो सार्वजनिक नहीं किया जा सकता ,बताते चले कि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने पांच सदस्यीय टीम के साथ जिलाधिकारी से मिल कर म्योरपुर बाजार बचाने के लिए विचार विमर्श किया था जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया था कि मैं बाजार का मूल्यांकन करा कर देख लेता हूं यदि जमीन हवाई पट्टी के पश्चिम दिशा में पर्याप्त रूप में मिलेगी तो निश्चित बाजार को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा ।विधायक के पहल के बाद म्योरपुर बाजार सहित कस्बे का इन दिनों मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है। ग्रामीणों को यह आस है की म्योरपुर कस्बा बच सकता है। पूरब की दिशा में जो विस्तार होना है शासन उसे पश्चिम की दिशा में विस्तार कराएगी ।इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार मौर्य सहित लोक निर्माण विभाग के जेई मौजूद रहे।