कायाकल्प योजना की टीम ने सीएचसी दुद्धी का किया निरीक्षण
कायाकल्प टीम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
टीम ने बेहतर संसाधनों के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिए टिप्स
दुद्धी, सोनभद्र। केन्द्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अंतर्गत व्यवस्थाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम ने मुआयना किया। सीएचसी में पहुंची कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम में डा. क्षितिज पाठक, डॉ पंकज मौर्या व डॉ पीपी उपाध्याय ने मूल्यांकन के सिलसिले में सीएचसी में व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी, आइपीडी, लेबर रूम, फार्मेसी, किचन, इमरजेंसी, हर्बल गार्डन, सहयोगी सेवाओं सहित बाउंड्री व अस्पताल के आसपास व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
टीम ने आकास्मिक विभाग, दवाई वितरण कक्ष, ओपीडी, किचन, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, समस्त वार्डों के साथ-साथ पार्किंग का भी निरीक्षण किया और चिकित्सालय की साफ-सफाई देखी। चिकित्सालय की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के दिशा-निर्देश दिए।
टीम ने केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी से सीएचसी में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सूबेदार, कायाकल्प के कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र यादव, डॉ आलोक, डॉ संजीव, डॉ अनीमा यादव, डॉ आलोक सिंह, डॉ मिथलेश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।