सोनभद्र
करंट की जगह चपेट में आने से युवक की मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) करंट की जगह चपेट में आने से युवक की मौत। चोपन थाना अंतर्गत सिंदुरिया में गैस गोदाम के सामने रोड के किनारे रेलटेल कंपनी का केवल लगाने का कार्य कर रहा था उसी दौरान युवक 11000 बोल्ट का करंट की चपेट में आ गया,मौके पर पहुंचे पालिटेक्निक विद्यालय के छात्रों ने तत्काल उसे चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहा चेकअप के दौरान डाक्टर अभय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान राकेश यादव पिता अवधेश यादव निवासी गुरु परासी राबर्ट्सगंज के रूप में हुई। घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।