सोनभद्र
ओवरलोड राख लदा ट्राला पलटा बाल बाल बचे चालक खलासी
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) बीजपुर थाना क्षेत्र के अधौरा राखी बंधे से राखड़ लोड कर गढ़वा झारखंड जा रहा ग्लोबल कम्पनी का एक ट्राला सिरसोती स्थित दक्षिणी गेट के पास अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस दौरान ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ लग गयी किसी तरह चालक कैलाश नाथ दुबे निवासी मिर्जापुर को बाहर निकाला गया गनीमत रही चालक बाल बाल बच गया। ट्राला पलटते ही मौके पर राखड़ का पहाड़ लग गया। बताया जाता है कि ट्राला में क्षमता से अधिक राख लोड था जिसके कारण सड़क से अनियंत्रित हो कर पलटी खा गया। गौरतलब हो कि ओवरलोड के कारण आयेदिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है कहीं बड़ी दुर्घटना में राहगीर मर रहे है तो कहीं चालक शिकार हो रहे हैं।