सोनभद्र

ओबरा एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने वांछित आरोपी के विरुद्ध किया धारा 82 सीआरपीसी की कारवाइ

ओबरा/सोनभद्र ओबरा एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने वांछित आरोपी के विरुद्ध किया धारा 82 सीआरपीसी की कारवाइ। गैंगेस्टर एक्ट में फरार वांछित आशिक उर्फ आसिफ पुत्र निजाम उर्फ निजामुद्दीन निवासी हुकूलगंज के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कारवाइ किया गया। वांछित आरोपी फरार चल रहा है तथा माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है जिस पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर ओबरा एसएचओ मिथिलेश मिश्रा मय फोर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App