फांसी लगाकर विवाहिता ने किया आत्महत्या का असफल प्रयास
दुद्धी, सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव की निवासिनी एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का असफल प्रयास कर डाला। अचेतावस्था में 24 वर्षीय चंचला पत्नी प्रेमनाथ निवासी कोंगा थाना बभनी की उसके पति द्वारा दोपहर 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ शाह आलम अंसारी ने छटपटा रही महिला का इलाज कर स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि गला दर्द से महिला कुछ इस तरह छटपटा रही थी कि 4 लोगों से पकड़वा कर आवश्यक दवा इलाज किया गया। महिला को इतनी ज्यादा बेचैनी, घबराहट और अचेतावस्था को देख उसे तत्काल सीटी स्कैन व गले की हड्डी की जांच के लिए ईएनटी चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है। बेहतर इलाज के लिए उसे 208 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। महिला थाने को मेमो भेज अवगत करा दिया गया है।