तेज रफ्तार आटो की भेंट चढ़ा एक मासूम मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा तिराहे के लगभग से 200 मीटर जुगैल के तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक मासूम कृष्णा पुत्र सरवन केवट उम्र 4 वर्ष सड़क पार करते समय तेज रफ्तार आटो की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी जुगैल पुलिस को दिया गया मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम अस्पताल भिजवा दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया गौरतलब है कि जुगैल थाना क्षेत्र में तमाम अप्रशिक्षित ड्राइवरों द्वारा आटो रिक्शा का संचालन किया जा रहा है जिससे आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं होती चली आ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन आंख पर चश्मा लगाकर मुख दर्शक बन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।