बाइक से गिरकर युवक गंभीर हालत में पहुंचा सीएचसी
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। तहसील मुख्यालय के रामनगर इलाके में शनिवार की शाम अनियंत्रित बाइक से गिरने के कारण एक बाईस वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराकर प्राथमिक उपचार शुरू कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक एवं घायल युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार बाइक लेकर विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी देव कुमार(22 वर्ष) पुत्र संजय गुलालझरिया की ओर जा रहा था। इसी बीच रामनगर इलाके में एक आटो से ओवर टेक करने के दौरान उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह आटो धक्का मारने के बाद मौके पर गिर पड़ा| हादसे की वजह से उसके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है। अर्ध बेहोशी की हालत में उसे मौके पर जुटे लोगों द्वारा किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।