सोनभद्र
संघर्ष मोर्चा ने दुद्धी को जिला बनाने को लेकर किया प्रदर्शन
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को जिला बनाओ विकास कराओ नारे के साथ मुंसिफ कोर्ट के मेन गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। शनिवार को अधिवक्ताओं ने न्यायायिक कार्य से विरत होकर प्रदर्शन किया और दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ के नारे लगाए। इस अवसर पर दुद्धी बार अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, छोटेलाल अग्रहरि, रेनुवंती सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।