सोनभद्र
श्री रासलीला का उद्घाटन सोमवार को
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील परिसर में श्री रासलीला का आयोजन 28 नवंबर दिन सोमवार रासलीला का गोल्डन जुबली 50वां वर्ष के साथ शुभारंभ होना है। रासलीला समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रहरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 50वॉ श्री रासलीला का आयोजन दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ द्वारा उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है।