दुर्घटना में पति के मौत की खबर सुन भयऊ ने दो वर्ष के मासूम संग लगाई फांसी
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव में एक महिला ने सड़क दुर्घटना में पति की मौत की सूचना पाकर अपने दो वर्ष के बेटे एस सिंह के संग फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया। जबकि सड़क दुर्घटना में उसका जेठ घायल हुआ है और मृतका के पति की मौत नही हुई है। घायल को पहले एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल पहुचाया गया बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुकूट बीजपुर संपर्क मार्ग पर अंजानी गांव में शनिवार को एक हाइवा ने पेड़ में टक्कर मार दिया। इस घटना में चालक सुनील सिंह पुत्र जमुना सिंह व परिचालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सुनील सिंह का छोटा भाई अजीत सिंह वहां पहुंचा और बड़े भाई को लेकर अस्पताल चला गया। इसी बीच किसी ने सड़क दुर्घटना में अजीत सिंह के मौत की सूचना उसके घर पर पहुंचा दी। गफलत में पति की मौत की सूचना मिलते ही अजीत सिँह की पत्नी 22 वर्षीय संगीता अपने दो साल के बेटे यश सिंह के साथ घर के अंदर बंद हो गयी और चारपाई बिस्तर में आग लगा कर फाँसी के फंदे से झूल के आत्महत्या कर ली। घर में आग भी लगी है। आग लगी देख कर ग्रामीणों ने उसे पानी से बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे की घर मे दम घुटने के कारण मौत हुयी है। पुलिस को मामले की सूचना भी दे दी गयी। उधर दुर्घटना में घायल सुनील सिंह को एन टी पी सी के धन्वन्तरि चिकित्सालय से अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया है।