सोनभद्र
बाइक सवार ने खड़ी ट्रक मे मारी टक्कर ,मौके पर मौत
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा से बकरिहवा मार्ग पर गुरूवार की सांय खड़ी ट्रक मे 50 वर्षीय व्यक्ति ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर मौत गयी।सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महरिकला निवासी 50 वर्षीय रामअधिन पुत्र शिवधारी ससुराल गांव नधिरा मे अन्त्येष्टि कार्यक्रम मे आया था वहा से बापस घर जा रहा था कि नधिरा से बकरिहवा मार्ग के बैरागो मोड़ पर खड़ी ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर राम अधीन की मौत हो गयी।मृतक अपने ससुराल गाव नधिरा मे अन्त्येष्टि कार्यक्रम मे आया था।घटना की सुचना पर प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार शिव घटना स्थल पर पहुंच गये और मामले की जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भिजवा दिया।