सोनभद्र
दुद्धी सीएचसी में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर कल
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि इस शिविर में मानसिक रोग जैसे चिड़चिड़ापन, साफ सफाई, अत्यधिक गुस्सा, बात बात पर गली गलौज की आदत,डिप्रेशन, मिर्गी,बेहोशी, नींद का न आना आदि समस्याओं से जुड़े लोग इसे हल्के में न लें और बेझिझक इसके निदान के लिए इलाज करायें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में मानसिक विभाग से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने संबंधित जनों से अधिकाधिक संख्या में शिविर पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।