सोनभद्र

रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट पर उग्र छात्रों ने जड़ा ताला

दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को बीएससी के छात्र- छात्राओ ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विद्यार्थियों का दल मुख्य गेट पर ताला जड़कर वही धरने पर बैठ गये। इसके वजह से गेट के अंदर प्राचार्य समेत अन्य प्रवक्ता व शिक्षक बंधक बन गये। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा मचा रहे विद्यार्थियों को क्किसी तरह शांत कर गेट खोलवाया। मामले की आन लाइन शिकायत करने की सलाह देते हुए वापस लौट गई।
हंगामा मचा रहे छात्र छात्राओं का आरोप है कि परिणाम घोषित होने के साथ वे सभी अंक कम आने पर इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से आवेदन के माध्यम से किया था। अंक सुधार के लिए समय से आवेदन पत्र जमा करने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन उसे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन को नही भेजा| इसका खुलासा तब हुआ, जब यहां से कुछ बच्चे विश्वविद्यालय जाकर अपना रिजल्ट सुधरवाना चाहे,तो वहां से बताया गया कि उनके महाविद्यालय से यहां कुछ भी प्राप्त नही हुआ है। जो भी बात करनी हो,अपने महाविद्यालय के माध्यम से ही यहां भिजवाये। हंगामा कर रहे छात्राओं का कहना था कि बीएससी के रिजल्ट में अधिकांश छात्रों को फेल कर दिया गया है। आरोप है कि छात्रों को किसी एक दो पेपर में नही बल्कि 5 – 6 पेपर तक मे फेल कर दिया गया है। कई छात्रों के रिजल्ट में जानबूझ कर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डा नीलांजन मजूमदार ने बताया कि बीएससी के अधिकतर छात्र फेल हो गये। उन्हें त्रुटि सुधार व कॉपी का पुनर्मूल्यांकन हेतु नये नियम के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए कहा गया था, जो बच्चे आन लाइन आवेदन किये थे,उनके परिणाम में सुधार हुआ है। किन्तु कुछ बच्चे इसे दिशा निर्देश को नजर अंदाज किया है। फिर भी महाविद्यालय प्रशासन अपने स्तर उसमें सुधार लाने के लिए लगातार विश्वविद्यालय के संपर्क में रहकर प्रयास कर रहा है।
हंगामे की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर पहुँचे चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App