युवक का शव पहाड़ी नाले में मिलने से हड़कंप
दुद्धी, सोनभद्र। हाथीनाला क्षेत्र के बहेराडोल गांव में गुरूवार को तड़के एक युवक का शव पहाड़ी नाले में उफनाते देख गांव में सनसनी फ़ैल गई। बहरहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शुरूआती जांच पड़ताल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जानकारी के अनुसार रजखड़ गांव निवासी बालेश्वर चेरो(32वर्ष) पुत्र धर्मजीत अपने घर से एक सप्ताह पहले बहेराडोल गांव में खेतों की सिचाई के लिए गया हुआ था। बताया गया कि बुधवार को वह बहेराडोल जंगल में स्थित एक पहाड़ी नाले में मछली मारने की बात कहकर घर से निकला। मिर्गी बिमारी से ग्रसित युवक देररात तक वापस नहीं लौटा,तो स्वजनों की चिंता बढने लगी। गुरूवार को तड़के शौचादि के लिए नाले किनारे गये ग्रामीणों की निगाह जब पानी में उतराए हुए युवक के शव पर पड़ी,तो समूचे गांव में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया।