सोनभद्र

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ सीमा के जंगलों में पुलिस ने की काम्बिंग जाना ग्रामीणों का हाल

बीजपुर(विनोद गुप्त)

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में गुरुवार की दोपहर सामाजिक समरसता के लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने मयफोर्स मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ सीमा से सटे नेमना गांव के नवाटोला सिरसोती गांव के कोडार अधौरा ननियागढ़ के घने जंगलो में कांबिग कर जंगलो की खाक छान पशुओ को चरा रहे चरवाहों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। जंगलो में जवानों के बूटों की गड़गड़ाहट से जहाँ असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए वही ग्रामीणों को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों से उनका हाल चाल पूछ उनकी समस्याओं को जाना। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को थाने का नम्बर बांट कर कहा गया कि असमाजिक तत्वों के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस सदैव ग्रामीणों के साथ रहेगी किसी भी समस्या के लिए थाने के द्वार सदैव खुले है कभी भी आप लोग बेहिचक थाने आकर अपनी बात रख सकते है साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को यातायात के संबंध में जानकारियां दी श्री सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का सैदव प्रयोग करे हेलमेट आप लोगो की सुरक्षा करेगा इसी दौरान श्री सिंह ने गरीब आदिवासीयो के साथ बैठ कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ से अवगत कराया साथ ही ग्रामीणों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले अगर कही कोइ कठनाई हो तो बेधड़क पुलिस को बताए पुलिस आप की हर समस्या का निराकरण करेगी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक के साथ काफी संख्या मे ग्रामीण और हमराह पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App