सोनभद्र
ट्रक पलटा चालक खलासी बाल बाल बचे
चोपन सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
जुगैल थाना क्षेत्र के नउआं नाले के पास एक चौदह चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया चालक और खलासी बाल बाल बचे मामला जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी चोपन मार्ग के अगोरी खास पंचायत में पड़ता है घटना लगभग 4 बजे की है बताया जाता है कि ट्रक की स्पीड काफी तेज थी और ट्रक चोपन की तरफ जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 10 फ़ीट निचे जा गिरा चालक और खलासी ट्रक नीचे गिरने से पहले ही कूद कर जान बचाई मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई काफी स्पीड और सोनभद्र जिले की दुसरी कीलर रोड लोगों का चर्चा का विषय बन गया