चोरों ने दुकानों पर किया हाथ साफ
चोपन, सोनभद्र।(गुड्डू मिश्रा) स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में मंगलवार की रात्रि में प्रीत नगर के 4 दुकानों में चोरों ने धावा बोल हजारों रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया आए दिन नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदात लगातार होती चली आ रही है पुलिस एक चोरी का खुलासा कर नहीं पाती कि हौसला बुलंद चोरों द्वारा पुनः चोरी कर पुलिस को चुनौती दे देते हैं जबकि पुलिस द्वारा रातों – दिन गस्त व हूटर बजाते हुए नगर सहित ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं फिर भी चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं।
गौरतलब है कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आए दिन छोटी बड़ी चोरियों को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है
बावजूद इसके चोरी की घटनाओं पर पुलिस गंभीर नहीं है लोगों का कहना है कि नगर में हीरोइन बाजो की, नशेड़ीओं की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है और नशे की लत को मिटाने के लिए छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वही कुछ लोगों का मानना है कि नगर के विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों के चलते चोरियों में इजाफा हो रहा है समय रहते इस पर पाबंदी नहीं लगी तो आने वाले समय में समस्या और भी विकराल हो जाएगी लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने सवाल खड़ा किया है