शातिर अपराधियो के खिलाफ शक्तिनगर पुलिस लगातार कर रही है कारवाइ 3 महीने मे 3 मुकदमो मे गैंगस्टर से सम्बंधित 10 आरोपी को भेजा जेल
शक्तिनगर/सोनभद्र शातिर अपराधियो के खिलाफ शक्तिनगर पुलिस लगातार कर रही है कारवाइ 3 महीने मे 3 मुकदमों में गैंगस्टर से सम्बंधित 10 आरोपी को भेजा जेल।अब तक दर्जनो गैंगस्टर एक्ट की कारवाइ शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह के द्वारा किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में शक्तिनगर पुलिस द्वारा की सितंबर से अब तक गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वर्तमान समय में सभी जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में निरुद्ध चल रहे है। 14-9- 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 135 धारा 3 गैंगस्टर अधिनियम गैंग लीडर सुग्रीव रावत पुत्र विनोद रावत निवासी सिंपलेक्स कालोनी विंध्यनगर सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 7-10 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 148 धारा 3 गैंगस्टर अधिनियम गैंग लीडर विपिन यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी चिल्काटाड शक्तिनगर आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। चोरी सहित दर्जनों अपराधो मे संलिप्त रहे शातिर अपराधी साजिद उर्फ टेनी पुत्र फिरोज अली निवासी नौगढ़ बाजार नौगढ़ चंदौली हाल पता अंबेडकरनगर शक्तिनगर वाजिद पुत्र फिरोज अली निवासी अंबेडकरनगर शक्तिनगर एवं अभियुक्त किशन सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी राजकिशन कालोनी शक्तिनगर जो विगत दिनो चोरी के अपराध में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। इनके विरुद्ध जिलाधिकारी महोदय द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदन करने के बाद शक्तिनगर थाना मे मुकदमा अपराध संख्या 171/2022 धारा 3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपीगण वर्तमान मे जिला कारागार गुरमा मे निरुद्ध चल रहा है।