सोनभद्र

शराबी हु शराब ही पीता हु किसी का लहू नही घण्टों तक बीच सड़क शराबी का ड्रामा तमाशबीन बने राहगीर

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) शराबी हु शराब ही पीता हु किसी का लहू नही घण्टों तक बीच सड़क शराबी का ड्रामा तमाशबीन बने राहगीर। बीजपुर बाजार स्थित सोमवार शाम एक शराबी के ड्रामा से घण्टों सड़क पर तमाशा लगा रहा। बीच सड़क पर लेट कर कब्जा जमाए पियक्कड़ को सड़क से जो आता देखता ही रह जाता उसके क्रिया कलाप से राहगीरों की भीड़ लग गयी। आने जाने वाले वाहन सड़क किनारे किसी तरह से बच बचा के जाने में अपनी भलाई समझते रहे। किसी प्रकार के दुर्घटना की आशंका से जो उसको सड़क से हटाने जाता उनको गाली गलौज सुन के वापस आना पड़ता। शराबी कभी बीच सड़क शो जाता तो कभी बैठ के हाथ जोड़ लेता। कभी गाना गाता तो कभी रोने का नाटक करता। अकेला पियक्कड़ सैकड़ों की भीड़ जुटा के खुद बीच सड़क लेट गया और किसी वाहन से दब न जाय लोग खड़े होकर पहरा करते रहे। कुछ देर बाद सूचना पर पहुँचे पुलिस के दो जवानों ने किसी तरह उसको हटाया तब जा कर भीड़ हटी और लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि शाम होते ही स्वागत गेट पर शराब के नशे में मारपीट आम हो गयी है। कमोबेश यही हाल अधिकांश शराब दुकानों के आसपास खुले चीखना दुकानों पर है। नियम विरुद्ध देर रात तक खुल रही शराब दुकानें और चीखना दुकानों पर अगर अंकुश नही लगा तो कभी भी बड़ी घटना को पियक्कड़ अंजाम दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App