सोनभद्र
सड़क हादसे में 90 वर्षीय वृद्ध की मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में 90 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। बताया जाता है कि रघुनंदन प्रसाद 89 पुत्र स्व धनुक राम निवासी महुअरिया दुद्धी प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर रहते थे। तभी गांव का एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों ने नाजुक हालात को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल के लिए जाते समय रास्ते मे ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।