जिला कारागार मे फांसी की सजा पाए बंदी मुन्नीर अहमद का इलाज के दौरान मौत।
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
जिला कारागार सोनभद्र मे फांसी का सजा पाए मुजरिम मुन्नीर अहमद पुत्र मेहताब अली निवासी बिजनौर का बीएचयू मे इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी।बताया जाता है की मुन्नीर अहमद पर 30 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की जघन्य हत्या का आरोप न्यायालय द्वारा सिद्ध होने पर फांसी की सजा सुनाई गयी थी। मुन्नीर अहमद को इलाहाबाद सेंटर जेल से सोनभद्र जिला कारागार मे दो अप्रैल 2022 को लाकर रखा गया था।बीमार होने के बाद जिला कारागार चिकित्सालय में रखा गया जिसकी 17 नवम्बर को बीमार होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया इलाज के बाद 18 नवम्बर को दिन में कारागार वापस आ गया था। लेकिन पुनः रात में हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसे जिला चिकित्सालय के चिकित्सको ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था।जिसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। जिला कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की मुन्नीर अहमद के उपर 32 अपराधिक मामले थे एक मामले मे फांसी दुसरे मामले मे 10 साल की सजा सुनाई गयी बाकी मुकदमे कोट मे ट्रायल में थे उसके शव को बीएचयू के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है है।