सोनभद्र

सोन संगम की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई की जयंती का किया गया आयोजन

शक्तिनगर/सोनभद्र वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किया गया महिला काव्य संध्या का आयोजन। सोन संगम शक्ति नगर की ओर से रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर महिला काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस काव्य संध्या की अध्यक्षता डा श्रीमती बीना सिंह रागी ने किया तथा संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का श्री गणेश, मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मी बाई की छाया चित्र पर,अतिथियों द्वारा, पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से हुआ। डा
बृजेंद्र शुक्ला एवं रविंद्र मिश्र के द्वारा सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना का गायन किया गया।
काव्य संध्या की आगाज ,श्रीमती कोरल वर्मा के द्वारा ,वाणी वंदना से किया गया। तदुपरांत एन टी पी सी विंध्य नगर से पधारी, श्रीमती उर्मिला जायसवाल ने अपनी कविता के माध्यम से, नारी की शक्ति तथा व्यक्तित्व का यथार्थ चित्रण किया। काव्य संध्या की अध्यक्षता कर रही, डॉ बीना सिंह रागी ने ,रानी लक्ष्मीबाई को अपनी कविता समर्पित करते हुए, कुछ इस अंदाज में बयां किया
पावन देश भारत में बनारस नाम है एक भूखंड।
जन्म पाया मनु ने जिसमे देश भक्ति थी प्रचंड।
पिताश्री मोरोपंत तांबे माता भागीरथी थी मां।
रानी थी झांसी की शक्ति अ क्षुण ओर अखंड।
अन्य लोगो में सु श्री मनोरमा कुमारी,नेहा शर्मा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया।कार्यक्रम में शामिल लोगो का स्वागत सोन संगम शक्तिनगर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनय कुमार अवस्थी ने किया,तथा धन्यवाद ज्ञापन डा योगेंद्र मिश्र ने किया।इस कार्यक्रम में, गोपाल तिवारी , प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर शक्तिनगर, रविंद्र राम ,प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर ,श्री अश्विन तिवारी ,डायरेक्टर अमृत विद्यापीठ विंध्य नगर , सुरेश गिरि प्रखर,श्री प्रवेश मिश्र परियोजना अधिकारी सिंगरौली ,माहिर मिर्जापुरी , पाणी पंकज पांडेय, राकेश दीक्षित,बद्री प्रसाद ,शरद सिंह, अनिल चतुर्वेदी,अच्छे लाल,अवधेश, सूरज कुमार ,डॉ प्रदीप कुमार यादव, प्रशांत कुमार उदय नारायण, उमेश जायसवाल ,श्रवण कुमार, मुकेश कुमार ,घनश्याम ,राज कुमारी ,रीता , सौम्या के साथ साथ अन्यान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार
Download App