सोनभद्र
स्वच्छता के लिए बच्चों को दिलाई गई शपथ
शौचालयों के इस्तेमाल पर जोर
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
ग्राम पंचायत म्योरपुर के बिड़ला विद्या मंदिर इंटर मीडिएट कालेज व मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर के छात्र, छात्राओं को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने कहा कि , सभी ग्रामीण इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी कचरा इधर-उधर न फेंके सभी लोग आपस मे एकजुट होकर गांव को स्वच्छ रखने मे अपना सहयोग करते रहे,आस-पास गन्दगी न फैलाएं,खुले मे शौच न करें और शौचालय का ही प्रयोग करें,पशुओं के मल-मूत्र और गंदगी को न फैलने दे,इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, युवा समाजसेवी सुजीत सिंह, अमित रावत,वार्ड सदस्य रियाज आलम, दिनेश गुप्ता,दीपक अग्रहरि, विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे,।।