दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन घायल
घटना दुद्धी-आश्रम मार्ग के झारोखुर्द का
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। दुद्धी- गोविंदपुर आश्रम मार्ग पर झारोखुर्द में दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत से 3 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम 6:00 बजे की है। सुनील 22 वर्ष पुत्र जगनारायण निवासी दुमहान अपनी पत्नी संगीता व 7 माह की बच्ची प्रियांशी को लेकर अपने ससुराल भट्ठीमोड़ डूमरडीहा गए थे। वहां से शाम 5:30 कटौन्धी जाने के लिए परिवार के साथ मोटरसाइकिल से निकले। झारोखुर्द लउवा नदी पुल के ढाल पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिए। एक्सीडेंट में अनियंत्रित होकर सुनील व दोनों युवक भी गिर पड़े। तत्काल घटना दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार एक युवक मौके से फरार हो गया। दूसरा युवक रामजग 17 साल पुत्र बिनोद कुमार गुलालझारिया गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर पड़ा रहा। तत्काल राहगीरों ने एंबुलेंस 108 व 112 डायल पुलिस को सूचना दी, जिनकी मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ मनोज कुमार इक्का द्वारा इलाज किया गया। दुर्घटना में सुनील के हाथ में व उसकी पत्नी संगीता के सीने में चोट लगा है जबकि गाड़ी चला रहा है युवक के चेहरे पर चोट लगी है। 7 माह की बच्ची जाको राखे साइयां मार सके ना कोय की तर्ज पर बिल्कुल सुरक्षित बच गई।