सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाये जाने के बावजूद मरीजों को सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है- धर्मवीर तिवारी
सोनभद्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाये जाने के बावजूद यदि मरीजों को सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है तो यह न सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश है बल्कि मरीजों की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़ है, जिसे कदापि बर्दाश नहीं किया जाएगा बल्कि जिलाधिकारी ने मिलकर दोषियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्यवाही भी कराई जाएगी । यह कहना है बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी का । श्री तिवारी ने यह बात रविवार को जिला अस्पताल भ्रमण जब दौरान कही । पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि जिला अस्पताल पूरी तरह से दलालों के चंगुल में है । यहां मरीजों को इलाज के नाम पर इतना इंतजार कराया जाता है कि मरीजों के परिजन झेलने के बाद मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करने लगते हैं । उन्होंने बताया कि पुरुष वार्ड में भर्ती दीपक निवासी दुद्धी तीन दिन पहले दुद्धी से रिफर होकर जिला अस्पताल पहुंचा है लेकिन उसका आज तक ड्रेसिंग तक नहीं किया गया । श्री तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल में खुलेआम प्राइवेट एम्बुलेंस परिसर के भीतर से मरीज को ले जाते हैं लेकिन उसके खिलाफ जिला अस्पताल आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती । पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिन डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है वह अपने पेशे के प्रति ईमान नहीं हैं । उन्होंने बताया कि जब जिला अस्पताल के सीएमएस का सीयूजी नम्बर बंद रहेगा तो आखिर आम लोग अपनी समस्या कहां दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे जिलाधिकारी ने मिलकर सारे प्रकरण की जानकारी देंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी कराएंगे ।