सोनभद्र
प्रशासन की अनुमति न मिलने से कल बभनी में होने वाला सम्मेलन स्थगित
बभनी, सोनभद्र। वनाधिकार कानून के तहत जमीन पर मालिकाना हक, कोल समेत छूटी आदिवासी जातियों को जनजाति का दर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि के सहकारीकरण, आदिवासियों समेत गरीबों को ब्याज मुक्त लोन, किसानों की उपज का वाजिब दाम पर खरीद और सस्ते दामों में खाद, बीज, पानी की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर जनजागरण मुहिम के तहत कल बभनी में आयोजित सम्मेलन की प्रशासन द्वारा अनुमति न देने पर स्थगित कर दिया गया है, इसकी जानकारी देते हुए आदिवासी वनवासी महासभा के कृपा शंकर पनिका ने कहा कि हम आदिवासियों व आम नागरिकों के मुद्दों शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से उठा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा अनुमति न देना अनुचित है।