सोनभद्र
मानक से हटकर नाली व सड़क के निर्माण से ग्रामीण नाखुश
रेणुकूट/सोनभद्र( रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट के कांग्रेस नेता राजपति साहनी ने नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम खारपा थर में हो रहे नाली व रोड के कार्य पर आपत्ति जताया है। इस संबंध में कांग्रेसी नेता राजपति साहनी ने अधिशासी अधिकारी रेणुकूट को पत्र देकर अवगत कराया है कि खाड पाथर गाव के शिव मंदिर के समीप बन रहे नाली व आरसीसी सड़क मानक से अलग हटकर बनाया जा रहा है इस पर राजपति साहनी ने रेणुकूट इओ को पत्र देकर निवेदन किया है कि हो रहे कार्य की जाच करवा कर उचित रोड वा नाली का निर्माण कराया जाये।
वर्तमान मे हो रहे कार्य से गाव के लोगो मे भी आक्रोश है इस तरह नाली और रोड बन जाने से बरसात के पानी घर में घुस जाएगा जिससे ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।