सोनभद्र
सड़क हादसे में युवक की मौत
दुद्धी/सोनभद्र विंडमगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक सवार की सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि सुरजबली 33 पुत्र रामकृष्ण निवासी नेरुइयादामर, कोन का एक युवक विंढमगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया। घायलवस्था में सीएचसी दुद्धी लाया गया। चिकित्सकों ने बताया की अस्पताल आने से पहले ही युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया है। कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।