भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में वर्ष 2021 -22 में स्नातक की परीक्षा पास किए छात्रों को 16 नवम्बर को स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा
दुद्धी/सोनभद्र तहसील मुख्यालय स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में वर्ष 2021 -22 में स्नातक की परीक्षा पास किए छात्रों को 16 नवम्बर को स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड होंगे।उन्होंने बताया कि स्नातक पास हुए पात्र छात्रों की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं।स्मार्टफोन का वितरण 16 नवम्बर को प्रातः 9 :30 बजे किया जायेगा।
महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डा रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्रों के स्नातक अंतिम वर्ष का प्रवेश पत्र/ अंक पत्र और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।उन्होंने बताया कि कुल 346 स्मार्टफोन के लाभार्थियों के अलावा अन्य किसी को भी कैम्प हाल में आने की अनुमति नही होगी।