सोनभद्र

भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने तेईस सुत्रीय मांग पत्र का सौपा ज्ञापन

बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) विकास खण्ड बभनी के प्रागण में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। तेइस सुत्रीय ज्ञापन सौप कर धरना समाप्त किया। विकास खण्ड बभनी के प्रागण मे सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरना की अध्यक्षता कामरेड कन्हैयालाल ने किया।धरना के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिला सह सचिव देव कुमार विश्वकर्मा ने शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क,शुद्ध पेय जल ,धान खरीद,वन उपज,फर्जी मुकदमों सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा किया।मनरेगा मे दो सौ दिन का काम और 600 की मजदुरी की माग किया।मच्छर रोधी दवाओं का छिडकाव विस्थापन मुद्दों पर चर्चा किया।इसमे बिजली कटौती,सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे मनमानी, वनाधिकार ,सहित विकास कार्यो मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलन्द किया सुबह से धरना पर बैठे कार्यकर्ताओ का सब्र तब टुट गया जब तीन बजे तक ब्लाक कार्यालय से कोई भी व्यक्ति ज्ञापन लेने नही पहुचा।आक्रोशित कार्यर्ताओं ने हगामा शुरू कर दिया और ब्लाक परिसर का गेट जाम कर दिया और नारे बाजी शुरू कर दिया।करीब बीस मिनट बाद खण्ड विकास अधिकारी राजेश सिह धरना स्थल पर पहुंचे।कार्यकर्ताओं ने तेईस सुत्रीय ज्ञापन सौप कर कार्यक्रम का समापन किया।इस दौरान जिला सचिव आर के शर्मा,अशोक कनौजिया,प्रमोद कुमार,प्रेम चन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद, गुलाब,धनुक प्रसाद ,दलवीर खरवार ,एस एस मिश्रा आदि लोग मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App