बनवासी समागम के कार्यक्रम स्थल का डीएम और एसपी ने लिया जायजा
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सेवाकुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ के प्रांगण में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले “बनवासी समागम” कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पश्चात जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक ने पहले रूट की जानकारी ली तत्पश्चात हेलीपैड का निरीक्षण, ग्राउंड का निरीक्षण, विश्राम कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कार्यक्रम स्थल पर मंच पंडाल, साउंड, इलेक्ट्रिक सिस्टम,बैरिकेडिंग, फुलसज्जा, स्विस कॉटेज,हेलीपैड से सर्विस रोड,कार्यक्रम स्थल के आसपास सर्विस रोड,पार्किंग एरिया एवं जंगल सफाई,मिट्टी रोलिंग का कार्य,भोजनालय, भोजन,पेयजल पर प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंदजी से चर्चा किया।
सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। वर्षों से वंचित समाज अपने हक को वनाधिकार के तहत पट्टा के रूप में प्राप्त करेगा.तथा बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली सभी जनजातिययों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा इस अवसर पर गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोड़ घसिया धाँगर चेरो बैगा की टीम अपने अपने कला का प्रदर्शन करेगी.जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक संवर्धन हेतु इस तरह के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सहमंत्री आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, एडीशनल एसपी विजय शंकर मिश्र, एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्र,समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव,अधीशाषी अभियंता हीरामणि वर्मा,सेवाकुंज आश्रम केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे।