सोनभद्र

वसूली के नाम पर नकटू वन चेक पोस्ट पर विधायक का औचक छापा तीन धराए

बीजपुर(विनोद गुप्त):

जरहा वन रेंज के नकटू बैरियर पर वन मार्ग के नाम पर हो रही अबैध वसूली की शिकायतों की जांच करने बुधवार की देर रात दुद्धी विधायक रामदुलार गोड़ नकटू वन बैरियर पर पहुंच गए।विधायक के बैरियर पर पहुंचते ही वन कर्मियों में हड़कंप मच गया सूचना पर रेंजर राजेश सिंह व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से नकटू बैरियर पर वन मार्ग के नाम पर वन कर्मियों

द्वारा चेक पोस्ट लगा कर वसूली की जा रही थी कुछ लोगो का आरोप था कि वन कर्मी बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से वन मार्ग के नाम पर वसूली कर रहे है जिसकी कोई पर्ची नही दी जाती थी केवल सादे कागज पर इंट्री की जाती थी जिससे सरकार को पिछले कई वर्षों से करोड़ो के राजस्व की क्षति हो चुकी है।वन विभाग दिन रात में एक या दो गाड़ियों की ही पर्ची काट कर खानापूर्ति में लगी हुयी थी जबकि इस मार्ग से हर रोज करीब दो सौ कमर्सियल गाड़ियों का आवागमन होता है बाकी का पैसा कहा जा रहा है किसी को पता नही था।दुद्धी विधायक को मामले की जानकारी होते ही बुधवार की देर रात वन चेक पोस्ट पर औचक छापेमारी कर दी गयी जिससे महकमे की नींद उड़ गयी।इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात दो वन कर्मियों की गलती पाए जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज सिंह को विधायक द्वारा आवश्यक पूछताछ एव विधिक कार्यवाही करने को कहा गया। मामले में नकटू स्थित किसान सेवा केंद्र के कर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे भी रात को थाने में बिठा कर जांच करने की बात कहीं गयी।वन कर्मियों के रजिस्ट्रर और अन्य अभिलेख की जांच में पता चला कि पिछले पांच दिनों से वन बैरियर के सामने से केवल सात गाड़ियों का ही आवागमन हुआ है जिनकी पर्ची कटी है लेकिन केवल बुधवार को ही एनटीपीसी रिहंद से करीब सवा सौ ट्रेलर और ट्रक की राखी लोड गाड़ियां निकली थी आखिर वन विभाग द्वारा उन गाड़ियों से राजस्व की वसूली क्यो नही की गयी जिसका वन विभाग द्वारा कोई जबाब नही था।क्षेत्रीय विधायक के इस कदम की लोगो ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।इस बाबत रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि दुद्धी विधायक गलत फहमी के शिकार हो गए थे उनको हमने समझा दिया वो समझ गए अब कोई मामला नही रह गया।
धर्म काँटा के नाम पर चल रहा जादू का खेल
बुधवार की देर रात दुद्धी विधायक द्वारा वन बैरियर पर छापेमारी में एक नया खेल सामने आया बीजपुर में अभी तक कोई धर्मकांटा चालू नही हुआ है लेकिन 50 रुपये में धर्मकांटा से राखी लोड गाड़ियों का वजन हवा में हो रहा था। ओवर लोड गाड़ियों को अंडर वेट पर्ची देने का जादू भी चल रहा था जब कि धर्म कांटा का केवल प्लेट फार्म बना है बाकी काम बाकी है। पुलिस ने एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
विधायक की शिकायत पर जाँच कर रहा हूँ:- मनमोहन मिश्रा
वन बैरियर पर वन मार्ग की पर्ची के बदले इंट्री के खेल का पर्दाफाश होते ही वन कर्मी गुरुवार को मामले को खत्म करने की जुगाड़ में दौड़ते रहे। वन रेंज अधिकारी राजेश सिंह मामले को खत्म होने की बात कह मामले को दबाने में लगे रहे।वन बैरियर पर हर रोज हजारो की वसूली की बात को नकार रहे है जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन 100 से 150 ट्रक राखी लोड जा रहे है लेकिन वन मार्ग के नाम पर एक या दो ट्रको की पर्ची कटना ही संदेह जताता है। विधायक की छापेमारी के बाद वन विभाग द्वारा एकाएक दर्जनों ट्रको की पर्ची काट दी गयी उधर डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसकी मैं जांच कर रहा हूँ अगर कोई फर्जीवाड़ा पाया गया तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
एसएचओ ने कहा
बुधवार की रात नकटू वन बैरियर पर हुए हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद विधायक के कहने पर दो वन कर्मियों रणजीत सिंह व सोबरन कुशवाह सहित एक पट्रोल पंप कर्मी को स्थानीय पुलिस ने थाने पर बैठा लिया था प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह विधायक के कहने पर उक्त तीनों को लिखा पढ़ी कर छोड़ दिया गया है साथ ही तीनो को सख्त हिदायत दी गयी है कि पूछताछ के लिए दुबारा थाने बुलाया जा सकता है।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App