सोनभद्र
खाद की किल्लत से किसान परेशान, लगा रहे समितियों के चक्कर
करमा/सोनभद्र (चंद्रमोहन शुक्ला) जहा रवि की फसल की बुवाई इस समय जोरों पर है किसान को खाद की आवश्यकता सख्त है वही समितियों पर खाद न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है समितियों के चक्कर लगाने पर मजबूर है इस सन्दर्भ में जब जानकारी प्रभारी प्रबन्ध निदेशक केकराही किसान सेवा समिति धीरज तिवारी से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि रैक लगने वाले है समितियों के चेक पी सी एफ पर जमा कर दिये गये हैं चार पांच दिन में उपलब्ध होने की सम्भावना है।