सोनभद्र
रेनुसागर निवासी युवक पे शादी का झासा दे शोषण का आरोप लगा महिला ने नदी मे जान देने का किया प्रयास
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) चोपन थाना अंतर्गत एक महिला ने चोपन सोन नदी मे जान देने जा रही थी जिसको स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना देकर जान देने से बचाया गया महिला ने बताया की विनोद केवट पुत्र राम दास निवासी रेनुसागर शिव मंदिर के पास द्वारा महिला से शादी का झांसा देकर शोषण किया जा रहा था उसके बाद कुछ माह पहले अनपरा में एक मन्दिर में उसके द्वारा शादी किया कुछ दिन पहले से महिला को पति व परिवार के लोगों ने गाली गलौज व मार पीट कर प्रताड़ित करने लगा इस संबंध में महिला ने जब इस मामले को लेकर अनपरा थाने में शिकायती पत्र दिया लेकिन अनपरा पुलिस द्वारा मामले में कोई भी विधिक कारवाइ नही किया गया।