800 मीटर दौड़ में जीआईसी दुद्धी के अमन कुमार ने की प्रथम स्थान अर्जित
दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू
17 विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चो ने किया प्रतिभाग
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के खेल मैदान में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज के नेतृत्व में दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का भव्य आगाज हुआ। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रामपाल जौहरी और कार्यक्रम की संयोजक रही बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ श्वेता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के करीब 17 विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात सीनियर बालक वर्ग के 800 मी दौड़ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिवस पर दौड़, गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप, लंबी कूद से संबंधित प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुई। जिसमे 800 मीटर दौड़ में जीआईसी दुद्धी के अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सोनांचल इंटर कालेज के मोहित कुमार ने द्वितीय स्थान तथा आदर्श इंटर कालेज महुली के सम्मूमिदिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में ट्रैक एवम फील्ड निर्माण में अमर सिंह,लाल मोहम्मद,सत्यनारायण कन्नौजिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी अमर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर सिंह,सत्यनारायण कन्नौजिया, लाल मोहम्मद,राकेश कन्नौजिया,आदित्य त्रिपाठी,चंद्रप्रकाश,अंगद यादव,राघवेंद्र भाटिया,धीरेंद्र कुमार सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।